
राजनांदगांव न्यूज़ धमाका /// मोहला-मानपुर में दर्दनाक हादसा टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार मकी मौके पर ही मौत हो गयी बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराए, फिर पुल के नीचे गिर गए. जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई और तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद तीनों नाले पर ही पड़े रहे मरने वालों की पहचान नवागांव और हलामीटोला निवासी के रूप में हुई है. एक ही बाइक में तीनों युवक एकटकन्हार से पांडरवानी की ओर जा रहे थे. इसी बीच पांडरवानी से लगे पुल के पास उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. तीनों युवक बाइक से अलग नाले में जा गिरे और और मौत हो गयी