आंगनबाडी की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ वार्डवासी हुये लामबंद।
फरसगांव सैनिक मेडिकल के सामने अवैध कब्ज़ा
कोंडागांव न्यूज़ आज 30 सितंबर गुरूवार को फरसगांव नगर के वार्ड क्रमांक 4 के वार्ड वासियों के द्वारा पुनः एक बार एकजुट होकर वार्ड क्रमांक 04 सैनिक मेडिकल के पास स्थित जमीन में अवैध अतिक्रमण को लेकर सभी वार्ड वासियों के द्वारा फरसगांव तहसीलदार यूके मानकर को लिखित आवेदन दिया गया। इसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में यह आंगनबाड़ी था जो पिछले कई वर्षों से बंद है और वह शासकीय है ।
वार्ड वासी ने बताया ये
नगर विकास के लिए अनेक सामाजिक कार्य किए जा सकते हैं । परंतु वर्तमान स्थिति में गैर सरकारी संस्था व लोगों के द्वारा निजी लाभ के लिये शासकीय भूमि में अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिस पर सभी वार्ड वासियों द्वारा आपत्ति व्यक्त की गयी है । वार्ड वासियों ने आरोप लगाया है कि मोर बस्तर के माटी अध्यक्ष के नाम पटवारी द्वारा पट्टा होने को दावा भी किया गया है। यह ऑनलाइन फर्जी वाडा किया जा रहा है। और वार्डवासियों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है । वार्ड वासियों द्वारा तहसीलदार को लिखित आवेदन देकर कहा गया कि इस जगह को सार्वजनिक जगह बनाया जाए ताकि भविष्य में लोगों के सामूहिक कार्योे में काम आ सके ।
यूके मानकर, तहसीलदार फरसगांव
मैं इसके बारे में जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाही करूंगा । वार्ड क्रमांक 04 वार्डवासी की मांग है कि शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया जाये और इस भूमि को या तो सरकारी कार्यों में उपयोग किया जाये या फिर नगर विकास के लिये सामाजिक भवन बनाया जाए।