1017 पशुओं को मिला उपचार व 90 पषुओं का हुआ टीकाकरण व टैंगिग कार्य। जनदर्षन में मिली शिकायत पर कोण्डागांव कलेक्टर ने जारी किया था आदेश।
कोंडागांव न्यूज़ जिले के अतिसंवेदनशील गांव कड़ेनार में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बहुद्देशीय पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह पहला अवसर है जब ग्राम पंचायत में पशुओं की चिकित्सा के लिये वृहद् स्तर पर कार्यक्रम चलाया गया है।
कलेक्टर ने दिये थे विशेष निर्देश
कड़ेनार में लगातार पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिये सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बागड़े द्वारा जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को इस संबंध में जानकारी दी थी। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पशुओं की स्वास्थ्य जांच के लिये कड़ेनार में शिविर लगाकर उपचार करने के आदेष दिये थे। जिस पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं शिशिरकांत पाण्डे द्वारा डाॅक्टरों का दल गठित कर कड़ेनार में शिविर का आयोजन किया गया।
डाॅ नीता मिश्रा ने किया शिविर का संचालन
प्रभारी विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ नीता मिश्रा के नेतृत्व में पशु चिकित्सालय कोण्डागांव एवं पशु चिकित्सालय मर्दापाल की संयुक्त टीम द्वारा शिविर लगाकर औषधि वितरण एवं पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर में कड़ेनार के अतिरिक्त समीपस्थ ग्राम पंचायतों जैसे किलम, टेटम, कोहकामेटा, मदोड़ा ग्रामों से आये 75 पशु पालकांे के 1017 पशुओं का उपचार एवं औषधि वितरण करने के साथ 90 पशुओं का टीकाकरण कर टैगिंग के लिये चिन्हांकित भी किया गया।
बीमार पशुओं के सैम्पल भेजे गये रायपुर
इसके अलावा बीमार पशुओं का सैंपल संग्रहित कर जांच के लिये राज्य स्तरीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। शिविर में एकत्रित पशुपालकांे को डॉ भूमिका श्रीमाली द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कृत्रिम गर्भाधान करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
मौजूद रहे ये – इस शिविर में सरपंच ग्राम पंचायत कड़ेनार शंकर वट्टी, सरपंच ग्राम पंचायत चेमा गंगाधर कोर्राम, जनप्रतिनिधि सुखराम पोयाम, अरुण सेठिया, रामपत कोर्राम, डॉ अमीषा नेताम, डॉ चार्ली पोर्ते, वारिश नंद, आलोक नेताम, हेमंत, संजीत कुमार, रेवती मरकाम सहित विभाग की ओर से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी हिरदु, संजय एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।