जशपुर न्यूज़ धमाका /// जिले के सन्नाा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को डेढ़ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया . थाना प्रभारी भरतलाल साहू ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि सन्नाा के अटल चौक की रहवासी महिला चिंता देवी अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर, सन्नाा सहित आसपास के इलाके में इसे बेच रही है।
सूचना पर पुलिस टीम में संदेही महिला के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के बाथरूम में छिपा कर रखे गए प्लास्टिक के एक झिल्ली से डेढ़ किलो गांजा जब्त किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज करते हुए,पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है।