
भिलाई न्यूज धमाका – मस्ती और मौज के इरादे से गए चार दोस्तों की पिकनिक एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। भिलाई के दो युवक मरोदा डैम में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चार दोस्त, दो की मौत
जानकारी के अनुसार, साहिल (25 वर्ष), निवासी पावर हाउस, और जुनैद (25 वर्ष), निवासी शिक्षित नगर, अपने दो अन्य दोस्तों अविनाश और फैजल के साथ सोमवार शाम पिकनिक मनाने मरोदा डैम पहुंचे थे। मौज मस्ती के दौरान साहिल और जुनैद डैम के पानी में नहाने उतर गए, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण डूब गए।
मदद की कोशिशें, लेकिन देर हो गई
दोस्तों ने डूबते साथियों को बचाने की पूरी कोशिश की, आसपास के लोगों से मदद भी मांगी और गोताखोरों को बुलाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर नेवई पुलिस भी पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया जा रहा है कि चारों दोस्त बिना बताए पिकनिक पर गए थे। साहिल और जुनैद ने घरवालों से सिर्फ इतना कहा था कि “थोड़ी देर में आ रहे हैं”। परिजनों को जब मौत की सूचना मिली, तो घर में कोहराम मच गया। मृतकों के माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मरोदा डैम: पिकनिक या जानलेवा जोन?
मरोदा डैम पिछले कुछ वर्षों से ‘सेल्फी जोन’ के तौर पर मशहूर हो गया है। लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं। डैम में पिछले 5 वर्षों में 10 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। खासकर मानसून में पानी की गहराई जानलेवा बन जाती है। बावजूद इसके, युवा बेखौफ होकर यहां घूमने आते हैं, रील और सेल्फी के चक्कर में जान गंवा बैठते हैं।