छतीसगढ़रायपुर

बस्तर संभाग में 1611 शालाओं का युक्तियुक्तकरण: बच्चों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार

रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुरूप शिक्षा को बेहतर और समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के बस्तर संभाग में कुल 1611 शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। इससे शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता बढ़ेगी, शिक्षकों की तैनाती प्रभावी होगी, और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

किन जिलों में हो रहा है युक्तियुक्तकरण?

संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर संभाग, जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार, यह प्रक्रिया बस्तर संभाग के सात जिलों में लागू की जा रही है:

जिलायुक्तियुक्त शालाएं
बस्तर274
बीजापुर65
कोंडागांव394
नारायणपुर80
दंतेवाड़ा76
कांकेर584
सुकमा138
कुल1611

उद्देश्य और लाभ

  • छात्र संख्या कम या निकटस्थ शालाओं को एकीकृत कर शिक्षा संसाधनों का बेहतर उपयोग
  • अतिशेष शिक्षकों की तैनाती से एकल-शिक्षकीय शालाओं की समस्या का समाधान
  • पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, खेल सामग्री जैसे संसाधनों की सुविधा
  • छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि और ड्रॉपआउट दर में गिरावट
  • प्रशासनिक खर्च में कटौती, बचत को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में निवेश

एकीकृत शालाओं में नया माहौल

संयुक्त संचालक शिक्षा ने बताया कि अब छात्रों को एक ही परिसर में सभी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनके लिए स्कूल आना आसान और आकर्षक होगा। गांवों में शिक्षा का माहौल बदलने के साथ-साथ यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनाएगा।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!