
कोंडागांव न्यूज धमाका – जिले के नेशनल हाईवे-30 पर आंवराभाटा के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक की सामने से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर हालत में फरसगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
हादसे के प्रमुख बिंदु:
- बाइक सवार फरसगांव से केशकाल की ओर जा रहे थे।
- टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
- दोनों मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है।
स्थानीयों की अपील:
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर गति नियंत्रण, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।