Uncategorized

आज चौपाटी मैदान कोंडागांव में डॉ आंबेडकर सेवा संस्था एवं एससी,एसटी,ओबीसी एवं माइनॉरिटी के द्वारा मनाया गया संविधान दिवस डॉ आंबेडकर सेवा संस्था ने मनाया संविधान दिवस

कोंडागांव न्यूज़ धमाका // कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र कुमार मीणा जिला कलेक्टर कोंडागांव, सभापति सांवतराम कोर्राम माटी गायता कोंडागांव सहित बडी संख्या में बहुजन समाज ने षिरकत की। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा का पांरपरिक मांदरी नृत्य के साथ स्वागत करने के बाद सर्वप्रथम बोधिसत्व बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात त्रिशरण पंचशील किया ।

समझाया गया भारतीय संविधान की भावना को – भारतीय संविधान की प्रस्तावना वाचन पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट एवं विशेष अतिथियों के द्वारा संविधान में निहित विशेष प्रावधानों पर जिसमें पांचवी अनुसूचि, पेसा कानून एवं धारा 340, 341 एवं 342 पर विशेष प्रकाश डालते हुए बाबा साहब के जीवन संघर्ष को उपस्थित जन सभा के समक्ष विस्तार से रखा गया। इस कार्यक्रम में तहसीलपारा विद्यालय के सैकडों बच्चे भी उपस्थित रहे।

दर्जनों वक्ताओं ने किया सभा को सम्बोधित – इसी कड़ी में बुध सिंह नेताम अध्यक्ष गोंडवाना समन्वय समिति कोंडागांव, बंगा राम सोढ़ी जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, जगदीश महेशकर भिलाई से, देवलाल सोनवंशी महासचिव पिछड़ा वर्ग कोंडागांव, ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच संघ कोंडागांव संजय उइके एवं कार्यकर्ता बस्तरिया वट्टी सामाजिक कार्यकर्ता कांकेर शारदा कश्यप, संभागीय उपाध्यक्ष भतरा समाज, सानू मारकंडे जिला अध्यक्ष सतनामी समाज मंगू राम मरकाम जिला अध्यक्ष अंकुरी गडा समाज अमरनाथ साहू साचिंतक ,मंगउ देवांगन ने पिछडे वर्ग समाज ,सरपंच मसोरा दिनेश मरकाम ने सम्बोधन दिया। और आव्हान करते हुए पेसा कानून को सही बताया।
अधिवक्ता तिलक पाण्डे ने किया संचालन – डॉ अंबेडकर सेवा संस्था के अध्यक्ष संतोष सावरकर ,स्वागत उद्बोधन तिलक पांडे संरक्षक डॉ आंबेडकर सेवा संस्था, बिरेंद्र नेताम के सफल मंच संचालन ने सभा को बांधे रखा ।

चौपाटी पर दिनभर चला कार्यक्रम – कोण्डागांव चौपाटी मैदान में बड़े ही जोर के साथ संविधान दिवस मनाया गया। विभिन्न शालाओं के विद्यार्थी एवं शिक्षकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढाया। अंत में उपस्थित सभी जन समूह भोजनभण्डारा ग्रहण करने के बाद सभा का समापन किया गया।

मौजूद रहे ये – डॉ आंबेडकर सेवा संस्था सहयोगी उपाध्यक्ष मुकेश मारकंडे सलाहकार रंजीत गोटा सलाहकार पुष्कर मंडावी, शिवलाल मरकाम मीडिया प्रभारी संदीप वासनिकर जीवनलाल नाग सलाहकार पीपी, गोंडाने देवानंद चौरे नरसिंह मंडावी ,करूणा कोर्राम, सरपंच, अनुसूचित ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कोर्राम, अध्यक्ष रितेश कोर्राम, भंवनलाल मारकंडेय बिशंबर मरकाम, चिलपुटी, शकुंतला नेताम, रीता पोयाम, सुधा सोम, मंगला गोंडाने, दीपा चौरे एवं समस्त लया लयोर दल एवं नगरवासी व शाला के छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

पेषा कानून का समझना है जरूरी – सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधनों में संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों को बताया। बुधसिंह नेताम ने पांचवी अनुसूची पर प्रकाश डालते हुए शासन प्रषासन पर पालन की बात कही । मौलिक अधिकार के बारे में संविधान के अनुच्छेद बताया और सभी समाज के बच्चो को संविधान पढ़ना और अपने अधिकारों को जानना जरूरी है। डॉ अम्बेडकर सेवा संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन नायक स्वर्गीय आरके मेश्राम ने अंबेडकर मिशन को हमारी पहचान बताया। संविधान ही हमारा ग्रंथ है। संत गुरु बहुजन महापुरुष के बुद्ध, फुले, छत्रपति शाहू महाराज बिरसा मुंडा पेरियार स्वामी और उनके विचारों को समाज के लोगों को गांव गांव मूलभूत अधिकार की जानकारी देंगे ।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!