
संवाददाता सागर बत्रा रायपुर

रायपुर : तिल्दा नेवरा में स्थित खुशी हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष शिविर लगाया जा रहा है जहां निशुल्क जांच शिविर दूरबीन द्वारा पेट संबंधित जांच की जाएगी इस शिविर में पेट में दर्द होना पेट में जलन होना पेट भारी लगना पाचन क्रिया ना होना जैसे दिक्कतों की जांच की जाएगी. मरीज को इन सभी दिक्कतों की जांच के लिए खाली पेट आना होगा. आपको बता दें कि इस शिविर के पंजिकरण के लिए आखरी तारिक 16 दिसंबर 2022 को रखा गया है, 100 रुपए शुल्क दे कर के आप अपना नाम पंजिकरण कर सकते है। यह निशुल्क शिविर 17 दिसंबर 2022 तक चलेगा. वही शिविर में 5 दिनों की दवाइयां निशुल्क दी जाएगी।
खुशी हॉस्पिटल
डॉ भोजराज मोनानी
पेट रोग विशेषज्ञ (MS)
मो: 7693064367,
7089064367