
जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझीगुड़ा एवं ग्राम पंचायत सिडमूड में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने लाखों रूपयों के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी हैं। ग्राम पंचायत मांझीगुड़ा में 22 लाख 17 हजार रुपए के सी सी रोड नाली निर्माण एवं माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन किया गया।
इसी तरह ग्राम पंचायत सिडमूड के आश्रित ग्राम गुड़ापारा में 20 लाख 92 हजार रुपए के सी सी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन विधायक रेखचंद जैन कज द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने कहा कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से आज इस पद तक पहुंचा हूं आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं।