
नारायणपुर न्यूज़ – दंतेवाड़ा नारायणपुर से बैलाडीला चलने वाली बस्तर टेबल्स बस को किया आग के हवाले । नक्सलियों ने मालेवाही और बोदरली के बीच आज सुबह लगभग 10:15 बजे के आसपास नारायणपुर से बैलाडीला के लिए निकली बस को अचानक बोदरली और मालिवहीं के बीच नक्सलियों ने बस को रोक कर यात्रियों को बस से उतारा और आग के हवाले किया । इस घटना से क्षेत्र में आसपास दहशत है और बस में यात्रा कर रहे यात्री भयभीत हैं।