ब्यूरो चीफ सागर बत्रा रायपुर छत्तीसगढ़
भोपाल :- पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज सेवा की शपथ गृहण की चुनाव अधिकारी बसंत चेलानी ने पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी सहित सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे शाल श्रीफल से सभी का सम्मान किया गया समारोह में विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्य अतिथि थे जबकि भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने अध्यक्षता की mic मेम्बर राजेश हिंगोरानी, पार्षद अशोक मारण,आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी ओर कांग्रेस लीडर आनन्द सबधाणी, BJP मंडल अध्यक्ष कंमल वीधानी विशेष अथिति के रूप में समारोह में शामिल हुए चुनाव अधिकारी बसंत चेलानी विष्णु गेहानी का बेहतरीन ओर निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सम्मान भी किया गया संचालन Bjp नेता महेश खटवानी ने किया।