
कोंडागांव न्यूज़ धमाका // शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक दिवसीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन गुरुवार को किया गया। महाविद्यालय प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी प्राध्यापक नसीर अहमद ने बताया कि इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प में कोण्डागाँव ज़िले की विभिन्न कम्पनियों, संस्थानों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए यह आयोजन किया गया , जिसमें मुख्यतः श्रीराम मोटर फाइनेंस कंपनी में फील्ड एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, बैक ऑफिस सहित 30 पदों तथा अन्य संस्थानों में सेल्स, मार्केटिंग, कंप्यूटर्स तथा सर्विस की विभिन्न जॉब्स के लिए 30 पदों पर नियुक्ति की जानी थी। इस मेगा कैम्प में 57 अभ्यर्थियों ने भाग लिया । चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनियों द्वारा पहले ट्रेनिंग दी जाएगी फिर प्रशिक्षु के तौर पर रिक्रूट किया जाएगा।
श्रीराम मोटर फाइनेंस से इंटरव्यू तथा कम्प्यूटर टेस्ट के लिए जगदलपुर ब्रांच से क्षेत्रीय संकलन मैनेजर तुकेश्वर गोस्वामी, कोण्डागाँव ब्रांच से विकास सिन्हा तथा मानस पांडेय व अन्य कम्पनियों के इंटरव्यू के लिये स्थानीय सीए मनीष सोनी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।