
सक्ती न्यूज धमाका – सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मालखरौदा से जैजैपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर मिशन पेट्रोल पंप के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सतगढ़ निवासी तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की भिड़ंत एक तेज़ रफ्तार हार्वेस्टर से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मालखरौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की खबर मिलते ही ग्राम सतगढ़ में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद से स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।