फराह खान ने घर में जाते ही सभी कंटेस्टेंट की हालत ख़राब कर दी.
छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘बिग बॉस 15’ जब से शुरू हुआ है तब से लगातार सुर्ख़ियों में है. नए नए वजहों से सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो लाइमलाइट में रहता है. शो में फिल्हाल बहुत कुछ चल रहा है. इश्क़, मोहब्बत, रोमांस और लड़ाई जैसी चीज़ें उफान पर है. इस वीकेंड का वार पर सलमान खान (Salman Khan) ने अफसाना खान की जमकर क्लास लगाई है. अफसाना अपने शब्दों के चुनाव को लेकर कई बार निशाने पर आ चुकी हैं. इसी बीच बिग बॉस के घर में फराह खान की एंट्री हुई. इस हफ्ते अफसाना खान, विधि पांड्या, विशाल कोटियान, ईशान सहगल, अकासा सिंह और डोनल बिष्ट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. फराह ने आखिरी मोमेंट में यह ऐलान किया कि दशहरा स्पेशल वीक में किसी भी कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर नहीं निकाला जाएगा. फराह ने घर में जाते ही सभी कंटेस्टेंट की हालत ख़राब कर दी. उन्होंने सभी घरवालों को अपने हिसाब से खुद की रैंकिंग करने के लिए कहा. इस दौरान हर कोई असमंजस में था. इसके बाद फराह ने अपने हिसाब से रैंकिंग देते हुए करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियान, शमिता शेट्टी और प्रतीक सेहजपाल टॉप 5 में जगह दी. इसके बाद फराह ने जैसे ही एलिमिनेशन की बात की नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. वोटिंग के आधार पर तो यही माना जा रहा था कि ईशान सहगल इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं मगर इस बार के लिए सब सेफ हो गए.बता दें कि बिग बॉस 15 में आगे और भी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाला है. खबर है कि शो में राकेश बापट की धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है और साथ में यह भी कहा जा रहा है कि घर में करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर भी एंट्री लेने वाली हैं.