डीईओ जशपुर ने कहा कि स्कूलों के संचालन में ऐसी लापरवाही नहीं चलेगी
जशपुर न्यूज़ धमाका /// प्राथमिक शाला सागजोर फरसाबहार विकासखंड से 30 किलोमीटर दूर ओडिशा बॉर्डर से लगा गांव है !स्कूल में पदस्थ दो शिक्षक प्रधानपाठक जितेन्द्र गुप्ता और शिक्षक शंकर राम नायक मंगलवार को नहीं पहुंचे थे मध्यान्ह भोजन बनाने के दौरान ही रसोई कक्ष में मिडिल स्कूल का रसोइया नरेश ध्रुव बच्चों को पढ़ा और उनकी कॉपी चेक कर रहा था ये शिक्षक की लापरवाही ही है