
श्योपुर न्यूज़ धमाका /// वीरपुर पुलिस ने लोडिंग वाहन में टमाटरों के बीच छुपाकर ले जाई जा रही लाखों की अवैध शराब जब्त की है, जबकि आरोपी वाहन को पलटाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है
सोमवार की सुबह आरोपी लोडिंग वाहन में सब्जियों के नीचे अवैध शराब रखकर श्योपुर से मुरैना की तरफ जा रहे थे. वीरपुर थाने के सामने पुलिस ने जब उन्हें रोका तो आरोपी वाहन को रोकने की बजाए तेज रफ्तार से भाग गए. पुलिसकर्मियों को शक होने पर उस गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया. वहीं पुलिस को पीछे आते देख आरोपियों ने अस्पताल के सामने चलती हुई गाड़ी से कूदकर भाग गए, जिससे पिकअप सड़क किनारे पलट गई. पुलिस ने जब तलाशी ली तो टमाटरों के बीच में 50 पेटी से ज्यादा अवैध शराब मिली. जिसके बाद पुलिस ने शराब और वाहन को बरामद कर लिया है. शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.
वीरपुर पुलिस ने 1 महीने पहले भी लोडिंग वाहन से भूसे के नीचे रखी हुई शराब को जब्त किया था. अब सब्जियों के बीच शराब मिलने के बाद पुलिस अब यहां से होकर गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग करने की तैयारी शुरू करने की योजना बना रही है. पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आगे भी चलती रहेगी.