
कोरबा न्यूज़ धमाका /// पाली थाना क्षेत्र के नूनेरा बसीबर माेड़ के बाद साेमवार की सुबह हादसा हुआ। ग्राम जमनीमुड़ा निवासी जीवनलाल गाेंड 45 वर्ष राज मिस्त्री का काम करता था। हर दिन की तरह साेमवार की सुबह वह साइकल से अपने काम पर दीपका रैनपुर की तरफ जा रहा था। इसी दाैरान सड़क से गुजर रही बाेलेराे क्रमांक सीजी-13 वाय 1191 अचनाक अनियंत्रित हुई और सड़क से जा रहे साइकल सवार जीवन लाल गाेड़ काे चपेट में लिया। बाेलेराे जीवनलाल गाेड़ काे घसीटते हुए आगे बढ़ गई और सड़क से नीचे उतर गई थी। इस हादसे में गंभीर चाेट लगने से माैके पर ही उसकी जान चली गई। वहीं मृतक के परिजन व ग्रामीणाें काे इस हादसे की जानकारी के बाद वे माैके पर पहुंचे थे। नाराज ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। सूचना पर तहसीलदार, एसडीओपी कटघाेरा ईश्वर त्रिवेदी व पाली थाना प्रभारी पाैरुष पुर्रे माैके पर पहुंचे। उन्हाेंने ग्रामीणाें काे समझाइश दी व एक लाख रुपए तात्कालीक सहायता के रूप में मुआवजा दिए जाने के आश्वासन पर चक्काजाम खत्म किया।