दुर्ग न्यूज़ धमाका /// शहर के सूर्या मॉल के पास पत्थर पटक कर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद पहचान को छिपाने के लिए सिर भी कुचला दिया। ये घटना की है।पुलिस हत्या के मामले मे जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पत्थर पटक कर युवक की हत्या कर दी। उसके बाद युवक की पहचान न हो सके उसके लिए उसके चेहरे को औऱ सिर को भी कुचला दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बीएसपी कर्मी से पैसे उधारी लेकर शराब पीने गया था। उसी दौरान ये हादसा हुआ। ये घटना सूर्या मॉल के पास की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के मामले मे जांच में जुटी हुई है।