
कोपरा,न्यूज़ धमाका :-समीपस्थ ग्राम भेंडरी में मंगलवार को मानस परिवार व समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में तीन दिवसीय भव्य रामचरितमानस सम्मेलन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। इस मानस गान सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के धमतरी, रायपुर, महासमुंद, राजनांदगांव, दुर्ग, बस्तर सहित विभिन्ना जिलों से प्रख्यात मानस मंडलियों द्वारा सुमधुर संगीत के माध्यम से भगवान श्रीराम के चरित्र का बखान किया जा रहा है।संगीतमय व्याख्या को सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।
मंगलवार को इस सम्मेलन के दूसरे दिन पहुंचे मानस मंडलियों द्वारा भगवान श्रीराम के चरित्र का बखान कर आज मनुष्यों को भी उनके आदर्शों को अपने ऊपर उतार कर उस पर चलने का आग्रह किया। जिससे मानव जीवन भी सुखमय बन जाए।
जिस तरह भगवान शिव ने अपने ऊपर अभिमान न हो इसके लिए अपने अभिमान रूपी धनुष को राजा जनक को देकर उसका त्याग किया। जिसे भगवान श्रीराम ने शिव के अभिमान रूपी धनुष को तोड़कर राजा जनक की सुपुत्री महारानी सीता से स्वयंवर किया। राम के नाम लेने से ही मन में शांति मिलती है।
मानस मंडलियों के संगीतमय व्याख्या को सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। मानस मंडलियों में दूसरे दिन माधुरी मानस परिवार नहरगांव, मोर नन्हें संगवारी मानस परिवार देवरी भाखरा, गौरी महिला मानस परिवार रेंगा कटेरा गुंडरदेही, भूमिजा महिला मानस परिवार रायपुर, झन भूलो मां बाप ला मानस परिवार गुरुर, मां मन्केश्वरी हटापार उत्तर बस्तर कांकेर ने संगीतमय व्याख्या किया। इस अवसर पर तीन दिनों तक भंडारा की व्यवस्था भी समिति द्वारा किया गया है।