
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में विद्यार्थी किताबों की दुनिया की सैर पर निकले। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय केंद्रीय ग्रंथालय का भ्रमण स्किल डेवलपमेंट व वोकेशनल स्टडीज इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। वोकेशनल मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी के सभी छात्र-छात्राओं का समूह विभाग के शिक्षकों डा. अजय मिश्रा, डा. मीनल दुबे, इंजी महाबीर त्रिपाठी के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान केंद्रीय ग्रंथालय के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली, पाठ्य पुस्तकों, सन्दर्भ ग्रंथ व पत्र पत्रिकाओं की व्यवस्थापन एवं अन्य तकनीकी कार्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। पुस्तकालय विज्ञान विभाग से डॉ सत्यप्रकाश त्रिपाठी, लीना हल्दकार ने छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों, पुस्तकालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं तथा विभिन्न तकनीकी पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वरिष्ठ तकनीकी सहायक डॉ. मनीष जैन ने पुस्तकालय के नियमों की जानकारी दी।
डॉ.अजय मिश्रा ने कहा कि इस दौरान केंद्रीय ग्रंथालय सलाहकार समिति की बैठक में प्रभारी आचार्य प्रो. कमलेश मिश्रा द्वारा छात्रों को पुस्तकालय सेवाओं से अवगत कराने व पठन-पाठन में अभिरुचि पैदा करने के लिए पुस्तकालय भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए नव प्रवेशित छात्रों को पुस्तकालय भ्रमण कराने एवं उन्मुखीकरण आयोजित करने की अनुशंसा की गई। सलाहकार समिति के सदस्यों प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. एसएन बागची, प्रो.सुनील पाहवा, डॉ. राजेश्वरी राणा, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो.सुरेंद्र सिंह व डॉ. एके गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस दौरान ग्रंथालय के सम्राट बोस, सुनील चौधरी, डॉ.दीपेंद्र सिंह, कमलेश्वरी,छोटे लाल कुशवाहा, संतोष यादव आदि का सहयोग रहा।