
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 की टीम ने घायलों को इलाज के लिए बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना रहंगी मोड़ के पास की है। सोमवार की सुबह 11 बजे रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे मार्ग कार क्रमांक सीजी 22 यू 9113 बलौदा बाजार से बिलासुपर की ओर जा रही थी।
चालक भावतोष तेज रफ्तार से कार को चला रहा था। कार रहंगी मोड़ के पास पहुंची थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इससे तीनों गिर गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के दो टुकड़े हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। मोटरसाइकिल सवार हिर्री माइंस रामनगर के रहने वाले भुवनेश्वर ध्रुव और मुढ़िपार के रहने वाले गीता गेंदले, दरस गेंदले घायल हो गए हैं।
उनके सिर, हाथ व शरीर में चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस की डायल 112 को फोन कर सूचना दी। 112 के स्टाफ आरक्षक राजेश श्रीवास और शशांक दास तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डाक्टरों ने तत्काल घायलों का इलाज शुरू किया।