
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- पारिवारिक विवाद के कारण परेशान होकर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। स्वजन ने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए डायल 112 को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस की टीम ने युवती को सिम्स में भर्ती कराया है। सिम्स के मेडिकल वार्ड में डाक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
सरकंडा थाना क्षेत्र के लिंगियाडीह आनंद चौक के पास रहने वाली राधा नवरंग(21) ने सोमवार को अपने पर काम कर रही थी। स्वजन भी घर पर मौजूद थे। इसी दौरान परिवारिक बातों को लेकर राधा नवरंग और स्वजनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा। जिससे गुस्से में आकर राधा ने जहर खा लिया।
जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। शरीर में जहर फैलने के कारण वह उल्टी करने लगी। इसके बाद स्वजन ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी। आरक्षक सूर्यकांत राठौर और चालक सरजू धनवार तुरंत मौके पर पहुंचे। फिर युवती को पुलिस वाहन में बैठाकर सिम्स में भर्ती कराया है। केजुअल्टी वार्ड के डाक्टर ने तुरंत प्राथमिक इलाज शुरू किया। फिर उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल वार्ड में भेज दिया है। वार्ड में डाक्टरों की टीम इलाज कर रही है।