
मनोरंजन,न्यूज़ धमाका :- बिग बॉस 16 के घर में प्रियंका चोपड़ा और अंकित गुप्ता के रिश्ते में दरार आने लगी है। इस बात का सबूत बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो है। इस प्रोमो में निम्रत कौर आहलूवालिया,प्रियंका चोपड़ा को मारने की धमकी देती नजर आ रही हैं।
इस दौरान अंकित गुप्ता आराम से बैठकर तमाशा देखते नजर आए। अंकित गुप्ता की ये हरकत प्रियंका चोपड़ा को बहुत चुभ गई है। प्रियंका चोपड़ा प्रोमो में अंकित गुप्ता पर बरसती नजर आ रही हैं।
रोते हुए प्रियंका चोपड़ा पूछ रही हैं कि उन्होंने अब तक भी निम्रत कौर को कुछ क्यों नहीं बोला। ये बात सुनकर अंकित गुप्ता भड़क गए। जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने कैमरे के सामने अंकित गुप्ता को जमकर ताने मारे।
प्रोमो में प्रियंका चोपड़ा कहती नजर आईं कि मैं चाहती हूं कि इस घर में तेरा कोई और दोस्त बन जाए। मैं अब तुझसे पीछा छुड़ाना चाहती हूं। प्रियंका चौधरी की कड़वीं बातों ने अंकित गुप्ता का पारा चढ़ा दिया।