
छतरपुर,न्यूज़ धमाका :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कहा कि आज मप्र के लगभग सवा पांच लाख गरीब परिवाराें काे उनके सपनाें का पक्का घर मिल रहा है। कुछ ही दिन में नववर्ष विक्रम संवत शुरू हाेने जा रहा हैं। नववर्ष पर नए घर में प्रवेश, ये अपने आप में जीवन की अनमाेल बेला है।
मैं इस समय आप सबकाे बहुत-बहुत शुभकामनाए देता हूं। साथियाें हमारे देश में कुछ दलाें ने गरीबी दूर करने के लिए नारे ताे बहुत लगाए, लेकिन गरीबाें काे सशक्त करने के लिए जितना हाेना चाहिए था, वह नहीं हाे पाया।ये बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने छतरपुर में गृह प्रवेशम कार्यक्रम काे वर्चुअली रूप से संबाेधित करते हुए कही।
उन्हाेंने कहा कि ये मेरा विश्वास है कि एक बार जब गरीब सशक्त हाेता है, ताे उसमें गरीबी से लड़ने का हाैंसला आता है। एक ईमानदार सरकार के पास एक सशक्त गरीब के प्रयास जब साथ मिलते हैं ताे गरीबी भी परास्त हाेती है। ये सवा पांच लाख घर ये आंकड़ा नहीं है, ये देश में सशक्त हाेते गरीब की पहचान बन गए हैं। ये घर भाजपा सरकार के सेवाभाव की मिसाल हैं।