
छुरा,न्यूज़ धमाका :-जनपद पंचायत छुरा के अंतर्गत पंचायत स्तरीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता ग्राम पंचायत मेडकीडबरी, कुडेरादादर, रुवाड, मुढ़ीपानी, कनसिंघि, भरुवामुडा, पंडरी पानी गोंड, दादरगाव नया, कोठी गांव द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर रसेला में रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केसरी धु्व ने किया। अध्यक्षता तोकेश्वरी माझी जनपद अध्यक्ष छुरा ने की।
विशेष अतिथि जनक धुव आदिवासी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, थानेश्वर कंवर जनपद सदस्य व सरपंच पंचगण उपस्थित रहे। जिला पंचायत सदस्य केसरी धु्व ने कहा कि रामायण सुनने से मनुष्य जीवन को शांति मिलती है। राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारना है। हम सबको राजा दशरथ, माता कौशल्या, माता सीता जैसे बन के दिखाना है। कार्यक्रम को तोकेश्वरी माझी, जनक धुव, दुखूराम यादव ने भी संबोधित किया।