जैतपुरी को प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने का लिया संकल्प। छात्र छात्राओं ने घर घर दुकान दुकान जा कर नो प्लास्टिक अभियान चलाया।
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी जिला कोंडागांव ने आज रविवार को नियमित गतिविधि के अंतर्गत प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से ग्रामीणों व दुकानदारों को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था के प्राचार्य राजकुमार रामटेके के मार्गदर्शन में प्लास्टिक उन्मूलन जन जागरूकता रैली का आयोजन किया । इस का उद्देश्य ग्राम जैतपुरी में निवासरत ग्राम वासियों एवं दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संदेश देना है। इस मौके पर प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने दुकान व परिसर एवं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया ।
नो प्लास्टिक का कराया गया संकल्प
स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक का उपयोग ना करने एवं घर परिवार में प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए संकल्प लिया । कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ब्रजेश तिवारी ने स्वयंसेवकों को प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया । गांव घर गली शहर को स्वच्छ रखने में प्लास्टिक एक बहुत बड़ा अवरोधक के रूप में सामने आया है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर रैली के पश्चात शाला परिसर की साफ सफाई की गई । जिसमंे एनएसएस केडेटस ने श्रमदान की महत्ता प्रतिपादित करते हुए अपना योगदान दिया ।