
महासमुन्द,न्यूज़ धमाका :-दो मासूम सहित इनके माता पिता को देर रात घर घुसकर की गई जघन्य किशनपुर हत्याकांड की जांच अब सीबीआइ करेगी। मृतक साहू परिवार के स्वजन अरसे से यह मांग करते रहे, जिस पर शासन प्रशासन ने नहीं, बल्कि हाईकोर्ट में संज्ञान लिया है।
पिथौरा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में 31 मई 2018 को हुए सामूहिक हत्याकांड हुआ था। पुलिस इसकी जांच करती रही, लेकिन मृतक के स्वजन इससे असन्तुष्ट रहे। कई बार एसपी, कलेक्टर, सीएम तक से मामले की सीबीआइ जांच कराने परिवार ने आग्रह किया। थक हारकर स्वजनों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाइ। जिस पर अब यह जांच उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सीबीआइ करेगी।
31 मई 2018 को किशनपुर में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग की एएनएम योगमाया साहू, पति चैतन्य साहू, एवं इनके दो मासूम बच्चे तन्मय साहू, कुणाल साहू की देर रात घर घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पिथौरा पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी पांच आरोपित न्यायिक रिमांड पर महासमुंद जेल में हैं। पुलिसिया जांच एवं कार्रवाई से साहू परिवार संतुष्ट नहीं था।