संक्रमण दरसाप्ताहिक पॉ़जिटिविटी रेट 2.04 प्रतिशत है, जो लगातार 86 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.97 फीसदी है. यह पिछले 20 दिनों से तीन फीसद के नीचे है
दिल्ली न्यूज़ कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 30,773 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जो शनिवार की तुलना में कम हैं. शनिवार को 35 हजार से ज्यादा मामले आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 309 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,44,838 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ एक्टिव मरीज भी घटे हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव केस में कमी आई है. फिलहाल, देश में 3,32,158 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रह है, जो कुल मामलों का 0.99 फीसद है. मौजूदा समय में भारत में रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है. 24 घंटों के दौरान 38,945 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 3,26,71,167 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. संक्रमण दर की बात की जाए तो वीकली पॉ़जिटिविटी रेट 2.04 प्रतिशत है, जो लगातार 86 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.97 फीसदी है. यह पिछले 20 दिनों से तीन फीसद के नीचे है. देशव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत वैक्सीनेशन में तेजी लाने की कोशिश लगातार जारी है. व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन की कुल 80.43 करोड़ डोज अब तक लोगों को दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटे में लगाए गए 85,42,732 खुराक भी शामिल है