
झारखण्ड न्यूज़ धमाका /// पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के शिल्दा खुर्द गांव में नवरात्री के नवमी के ही दिन भूत-डायन के नाम पर उपजे विवाद के बीच 60 वषीर्या कलावती देवी और उनके पुत्र 38 वर्षीय प्रभु सिंह को गांव के ही दो लोगों ने कुल्हाड़ी से काट डाला एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह घटना भूत-डायन के अंधविश्वास और जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच झगडा हुआ था . हत्या के दोनों आरोपियों विनोद सिंह और बबन सिंह ने घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया