थाना अनंतपुर की टीम ने विधि से संघर्षरत बालक को ओडिशा राज्य से किया निरुद्ध
कोंडागांव न्यूज़ धमाका : जिला के माकडी अंतर्गत गाँव अनतपुर में एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक नाबालिग बालक ने नाबालिग युवती से अनाचार कर गर्भवती कर दिया .
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना का रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक भतीजी को विधि से संघर्षरत बालक ने बलात्कार कर शारीरिक संबंध बनाया, जिससे उसकी भतीजी 8 माह की गर्भवती है कि रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में अपराध क्रमांक 25/22 धारा 366, 376, 506, भादवी. पास्को एक्ट की धारा 6, कार्यवाही किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर विधि से संघर्षरत बालक की पतासाजी की जा रही थी। एसडीओपी कोंडागांव श्री निमितेष सिंह परिहार के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संजय शिंदे के नेतृत्व में विधि से संघर्षरत बालक की खोजबीन कर उड़ीसा से निरुद्ध किया गया।निरुद्ध किए गए विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय के आदेश से बाल संरक्षण गृह जगदलपुर दाखिल किया गया।