
- पुलिस बिरकोल गांव में सिविल ड्रेस में पहुंची थी. इस बीच गांव में आने की बात करते हुए उनसे अभद्र व्यवहार कर रहे थे. बाद में सरायपाली टी. आई. मौके पर गांव वालों को समझाया, जिससे गांव वाले बड़े मान मुलव्वल के बाद माने और उन्हें रिहा किया. पुलिस ने इस मामले को दबा कर रखा था अज्ञात लोगों पर लूट का एफ. आई.आर.दर्ज किया गया है. सम्भवतः आज कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.
महासमुंद न्यूज़ धमाका /// सरायपाली पुलिस की टीम ASI बसंत पाणिग्रही के नेतृत्व में बिरकोल गांव पहुंची. टीम में लगभग 5 लोग थे. इसमें एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक शामिल थे. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ लिया. 6 जुआरी पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे. इसके बाद गांव वाले उग्र हो गए. पुलिस वालों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी. आरक्षकों ने भाग कर अपनी जान बचाई, जबकि ASI और हवालदार को बंधक बना लिया था.जांजगीर-चांपाजिले में बदमाशों ने पुलिस का भी कोई डर नहीं रहा. इसका नजारा अड़भार चौकी क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दीवाली एक दिन पहले जुआ पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर जुआरियों ने हमला कर दिया. हमले में घायल दो पुलिस आरक्षक घायल हो गए. घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है