देश में पहली बार 27 अगस्त को 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए थे. जबकि 1 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त को दूसरी बार 1.33 करोड़ वैक्सीन लगवाई गई थी
नई दिल्ली न्यूज़ देश में उतार-चढ़ाव के बीच कोविड वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड सितंबर माह में बना है. देश में पिछले एक माह में करीब 23 करोड़ टीके लगे हैं, जो किसी भी महीने में सबसे बड़ा कीर्तिमान है.गुरुवार को देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 88.34 करोड़ तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में 65.34 लाख कोरोना टीके लगाए गए. भारत में 30 सितंबर को कोरोना के कुल का आंकड़ा 88,34,70,578 तक पहुंच गया है. जबकि 1 सितंबर 2021 को वैक्सीनेशन का आंकड़ा 65.41 करोड़ के करीब था. इस हिसाब से 22.93 करोड़ टीके पिछले 30 दिनों में लगे हैं देश में कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ना या तीसरी लहरअब तक न आने देने के पीछे तेज वैक्सीनेशन की रफ्तार को विशेषज्ञों ने बड़ी वजह बताया है. देश में अब तक 64.76 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल चुकी है. जबकि 23.58 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज यानी पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है देश में पहली बार 27 अगस्त को 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए थे. Cowin App के मुताबिक, जबकि 1 सितंबर को 24 घंटे में 1.33 करोड़ वैक्सीन लगवाई गई थीं. उस दिन कुल 1,33,18,718 कोरोना वैक्सीन लगाई गई थीं. ICMR और Health Ministry के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के तहत 2.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगे थे
वैक्सीनेशन का बढ़ता आकड़ा
01-10 करोड़- 85दिन
10-20 करोड़- 45दिन
20-30 करोड़- 29 दिन
30-40 करोड़- 24 दिन
40-50 करोड़- 20 दिन
50-60 करोड़- 19 दिन
60-70 करोड़- 13 दिन
70-80 करोड़ – 11 दिन
वैक्सीनेशन में भारत का स्थान
16.61 आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुकी है देश में
29.46 फीसदी आबादी को कम से कम वैक्सीन लग चुकी है भारत में
45 फीसदी दुनिया की आबादी को लग चुका है कोरोना के कम से कम एक टीका
6 अरब 20 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं
26 करोड़ कोविड टीके रोज लगाए जा रहे हैं अब दुनिया में रोजाना
19 देश विश्व में ऐसे जहां 50% से ज्यादा आबादी को लगा कम से कम एक टीका
2.3 फीसदी आबादी ही वैक्सीनेट हो पाई गरीब देशों में अब तक