
आईपीएल 2022,न्यूज़ धमाका :-गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला था गुजरात ने यह मैच जीता, लेकिन इस दौरान ऐसा पल भी आया जब गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टानकोविक का अलग ही रिएक्शन देखने को मिला.
गुजरात और लखनऊ के बीच खेले गए इस मैच में आखिर में जाकर काफी रोमांच पैदा हो गया था. गुजरात को आखिरी 30 बॉल में 68 रनों की जरूरत थी. उसी बीच गुजरात का एक विकेट गिरा और डेविड मिलर आउट हो गए. डेविड मिलर का कैच जब पकड़ा गया, तभी स्टैंड में मौजूद हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टानकोविक का रिएक्शन देखने लायक था. नताशा ने निराशा से अपना सिर पकड लिया और गुस्से से भर गईं