
रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ इलाके में सोमवार को एक बंद स्टील के ट्रंक से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को सूटकेस में भरकर सीमेंट से पूरी तरह सील किया गया था। शव करीब 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है और उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
घटनास्थल: वाटर पार्क के पास सुनसान इलाका
घटना इंद्रप्रस्थ के वाटर पार्क के समीप सुनसान क्षेत्र में सामने आई। वहाँ लावारिस हालत में पड़ा एक बंद टीन का बक्सा स्थानीय लोगों की नजर में आया, जिसके भीतर एक भारी सूटकेस था। पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर बक्सा खोला तो उसके अंदर मिला सीमेंट में बंद युवक का शव।
हत्या की आशंका, फोरेंसिक टीम और आला अधिकारी मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम, डीडी नगर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में मामला पूर्व नियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के इलाकों में चश्मदीदों की तलाश जारी है।
पहचान और पोस्टमॉर्टम जारी
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस युवक की पहचान करने और हत्या के कारणों को जानने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश की वारदात से मेल?
यह मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई उस घटना से मिलता-जुलता है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और शव को सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया गया था।
घटनास्थल पर पूर्व विधायक भी पहुंचे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
आगे की कार्रवाई
- शिनाख्त और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज
- सीमेंट में बंद शव मिलने से पूर्व नियोजित और निर्मम हत्या की आशंका
- स्थानीय जनता में भय और आक्रोश का माहौल