
दुर्ग,न्यूज़ धमाका :- मंगलवार को जनदर्शन में नेवई बस्ती के आवेदक ने एक सामूहिक आवेदन प्रस्तुत किया जो कि उप स्वास्थ्य केन्द्र नेवईभाठा से संबंधित था। आवेदक ने बताया कि वार्ड क्रमांक -32 में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र शुरुआत में तो सुचारु रूप से संचालित हो रहा था परंतु वर्तमान में उप स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता पाई जा रही है।
अधिकारी और कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुरूप स्वास्थ्य केंद्र को खोलते और बंद करते हैं। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को फोन लगाया और संबंधित मामले का संज्ञान लेने के लिए कहा।
कलेक्टर ने कहा स्वास्थ्य सेवाएं नागरिकों के प्राथमिक अधिकार है इसलिए इसे तत्काल बहाल किया जाए।
कलेक्टर कक्ष में आयोजित जनदर्शन में एक कृषक ने भी अपना आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कृषक ने बताया कि वह बोरेगॉव ग्राम का निवासी है और उसकी कृषि भूमि पर लगा ट्रांसफार्मर विगत कई महीनों से कार्य नहीं कर रहा है।
ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण उसे सिंचाई में असुविधा हो रही है और इससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। उसने कलेक्टर से निवेदन किया कि खरीफ की फसल लेने का समय निकट आ रहा है। इसलिए प्रकरण का निराकरण शीघ्र से शीघ्र किया जाए ताकि उसे आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने प्रकरण को विद्युत विभाग के अभियंता को कार्यवाही के लिए आगे प्रेषित किया और 15 दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर को चालू करने के लिए निर्देशित किए। कलेक्टर के समक्ष एक आवेदक अपनी जमीन की सीमांकन का मामला लेकर भी पहुंचा था।