
बलौदाबाजार न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलौदाबाजार जिले के सुदूर वनांचल ग्राम बलदाकछार में अचानक पहुँचे। हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री के स्वागत में ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने गांव के नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानी।
गोपनीय दौरा, बिना पूर्व सूचना पहुंचे सीएम
सुशासन तिहार के तीसरे चरण का यह पांचवां दिन था, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिना किसी पूर्व सूचना के बलदाकछार का दौरा किया। इस गोपनीय दौरे की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी नहीं थी, जिससे आम जनता को मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर अप्रत्याशित रूप से मिला।
जनता से सीधा संवाद, योजनाओं की हकीकत जानी
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से वन-टू-वन संवाद करते हुए पूछा कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें मौके पर मिली हैं, उनका तत्काल समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में भी भाग लिया, जहाँ कई नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।
31 मई तक चलेंगे औचक दौरे
5 मई से शुरू हुआ सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। इस अवधि में मुख्यमंत्री साय किसी भी जिले, गांव या तहसील में अचानक पहुंच सकते हैं और जनता से सीधे संवाद कर सुशासन की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। इसका उद्देश्य योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना और जनता के बीच भरोसा कायम करना है।
पूर्व दौरे भी रहे प्रभावी
इससे पहले मुख्यमंत्री साय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) और कोरिया जिले का भी दौरा कर चुके हैं। इन दौरों में भी उन्होंने योजनाओं की समीक्षा, शिकायतों का निराकरण और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।