
इंदौर न्यूज़ धमाका // शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एमपी बी पावर हाउस के मेन ग्रिड ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निकांड में काफी नुकसान हुआ है.
बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी, जिसके बाद आसपास के इलाकों की लाइट बंद करना पड़ी. ग्रिड ट्रांसफार्मर की कीमत लगभग चार करोड़ रुपए बताई जा रही है. ग्रिड फेल होने से आसपास के कई क्षेत्रों की बत्ती मंगलवार की रात से गुल है. फिलहाल, विद्युत वितरण कंपनी लाइट सुधारने में जुटी हुई है.
इधर, उज्जैन के आगर रोड में पांच नंबर नाके पर लगे रिलायंस जिओ के टावर में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने पूरे टावर को अपनी चपेट में ले लिया. रहवासियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक काफी अधिक नुकसान हो चुका था. टावर में धातु को छोड़कर सभी सामान जलकर खाक हो गए. बता दें कि 4 दिन पहले क्षेत्रवासियों ने इस टॉवर का विरोध किया था. हालांकि मामले में पुलिस जांच कर रही है. आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है.