मनोरंजन

मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा रिवीलिंग ड्रेस में शेयर कर दी फोटो

निया शर्मा ने एक बार फिर हंगामा मचा दिया है ।

मुंबई न्यूज़ धमाका ।   छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं । अपने हॉट अंदाज की वजह से खूब सुर्खियां बटोरने वाली निया अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस की वजह से भी चर्चा में रहती हैं । सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार से तहलका मचाने वाली निया शर्मा ने एक बार फिर हंगामा मचा दिया है । निया ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका हॉट अंदाज नजर आ रहा है । इन तस्वीरों में निया शर्मा एक बेहद रिवीलिंग बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसे देखकर एक बार फिर लोग हैरान हो गए हैं । निया की ये तस्वीरें उनके बोल्ड फैशन स्टेटमेंट की गवाही दे रही हैं । सोशल मीडिया पर लोग इन फोटोज पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं । कुछ लोग इन तस्वीरों में निया के हुस्न और उनकी हॉटनेस की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग निया को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम कपड़े ही क्यों पहनती हो ? ‘ तो दूसरे यूजर ने लिखा- पता नहीं कब इसे डिसेंट कपड़ों में देखेंगे । ‘ बता दें कि निया के इस पोस्ट को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है । निया को पहला अवसर ( 2010 ) में स्टार प्लस के एक फेमस सो ” काली एक अग्निपरीक्षा “ से मिला ।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!