
दुर्ग,न्यूज़ धमाका :-चैत्र नवरात्रि पर जिले के श्रद्धालु बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ मां बम्बलेश्वरी का दर्शन करने पैदल जाते हैं। चूंकि कुम्हारी से अंजोरा मार्ग में कई स्थानों पर ओवरब्रिज निर्माण व सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
इससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन हेतु पदयात्रा करने में दिक्कत होगी। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा अप्रैल से प्रारंभ हो रहे चैत नवरात्रि के दौरान पैदल डोंगरगढ़ जाने वाले दर्शनार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु मार्ग का निर्धारण किया गया है।
इसके डोंगरगढ़ पैदल जाने वाले इस बार खुर्सीपार तिराहा से मुड़ेंगे।उसके बाद पद यात्रियों को ठगड़ा बांध ओवरब्रिज से महाराजा चौक वाले रास्ते रवाना किया जाएगा।
मार्ग निर्धारण को लेकर विगत दिनों पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर-6 भिलाई में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। चैत नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्री प्रत्येक वर्ष कुम्हारी, चरोदा, भिलाई-3, खुर्सीपार, सुपेला, सेक्टर एरिया, दुर्ग से निकलकर पुलगांव, अंजोरा होते हुए राजनांदगांव की ओर जाते है।
चूंकि इस वर्ष जीई रोड पर फ्लाई ओव्हर निर्माण कार्य के कारण सड़क संकरा होने के कारण पदयात्रा मार्ग को परिवर्तित किया गया है। श्रद्धालु प्रतिवर्ष पावर हाउस चौक से सुपेला की ओर जाते थे जबकि इस वर्ष खुर्सीपार तिराहा से रेलवे फाटक, मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यु होते हुए सेक्टर-9 चौक से ठगड़ाबांध ओव्हर ब्रिज से जेल तिराहा, महाराजा चौक, पुलगांव चौक से शिवनाथ नदी ब्रिज होते हुए अंजोरा बायपास से जाएंगे।