मंदिर के अंदर जाने की, मंदिर में दीवारों, मूर्तियों को स्पर्श करने की अनुमति भी नही होगी।
दंतेवाड़ा न्यूज़ धमाका । टेंपल की दूसरी बैठक के बाद शारदीय नवरात्रि में मां दंतेश्वरी मंदिर के पट, कोरोना गाइड लाइन के नियमो के साथ खोलने का निर्णय लिया गया। यह पहली बार टेंपल कमेटी ने निर्णय लिया है कि मां दंतेश्वरी के मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों को धोती दी जाती थी वह कोरोना संक्रमण को देखते हुए नहीं देने का निर्णय लिया गया है। वहीं गर्भग्रह में प्रवेश नही दिया जाएगा, इस बार भक्तों को दूर से ही मां दंतेश्वरी के दर्शन होंगे। दर्शन, सिंगल एंट्री ही मिलेगी मंदिर के अंदर जाने की, मंदिर में दीवारों, मूर्तियों को स्पर्श करने की अनुमति भी नही होगी। भक्त घंटी भी नही बजा सकेंगे, मंदिर में लगी घंटियों को टेंपल के द्वारा कपड़ों से लपेट दिया गया है। दो साल बाद नवरात्रि में खुल रहे दंतेश्वरी मंदिर में इस बार अधिक भीड़ आने का अनुमान भी लगाया जा रहा है, जिसको देखते हुए एंट्री प्वाइंट अलग अलग रूट के लिए छह जगह पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। दंतेवाड़ा शक्ति पीठ को नवरात्रि में पहले नही खोलने का फैसला लिया गया था। भक्तों के द्वारा लगातार मांग किए जाने के बाद टेंपल की दूसरी बैठक में कोरोना गाइड लाइन के साथ मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया। टेंपल कमेटी के सचिव एसडीएम अविनाश मिश्रा कोरोना नियमों के साथ होंगे।बता दें कि दो साल बाद नवरात्रि में खुल रहा है मंदिर में भक्तों की भीड़ भी ज्यादा आने की संभनाओं को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। माईजी के दर्शन के दौरान भक्तों को कोविड-19 के नियमों का शत प्रतिशत पालन करना अनिवार्य होगा। इसमें सभी लोगों को कोरोना का दोनों डोज लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन एवं मास्क के साथ सैनिटाइजर का इश्तेमाल करना होगा।माईजी के दर्शन, सभी रूट से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। आनलाइन दर्शन की व्यवस्था भी की जा रही है। पदयात्रियों से अपील है पैदल न आएं वाहनों में आए और देवी के दर्शन कंरे,सुविधा केंद्र नहीं खोले जा रहें हैं।