

बुधवार को कारोबार की शुरुआत सोने-चांदी में गिरावट के साथ। सराफा बाजार खुलने से पहले वायदा बाजार पर कारोबार शुरू हुआ।
इंदौर न्यूज़ धमाका कोरोना के बुरे दौर से उबरकर बाजार और कारोबारी जगत बेहतर व्यापार की उम्मीद से गुलजार है। इस बीच शहर के सबसे पुराने और परंपरागत गहनों के बाजार सराफा में अव्यवस्थित पार्किंग और जाम सड़कों की समस्या कारोबार में अड़ंगा डाल रही है।क्षेत्र के दुकानदारों ने एसोसिएशन और प्रशासन से मांग की है कि सराफा बाजार के प्रवेश के सिरों को कब्जे से मुक्त किया जाए। साथ ही सड़क पर होने वाली अनियंत्रित पार्किंग को समाप्त किया जाए। एसोसिएशन जल्द ही बाजार के दुकानदारों के बाजार में गाड़ियां पार्क करने पर प्रतिबंध लगा सकता है। इस बीच त्योहार के मौसम में सोने-चांदी के नरम भाव से बाजार में बेहतर ग्राहकी की उम्मीद भी जोर पकड़ रही है।सराफा बाजार में नवरात्र से लेकर दिवाली तक खरीदारों की भीड़ और साल में सबसे ज्यादा व्यापार देखा जाता है। दीवाली के ठीक पहले पांच दिन तक सराफा बाजार में विशेष सजावट भी होती है। बाजार की सड़कों पर भी लाल कालीन बिछाया जाता है। बीते दिनों राजबाड़ा क्षेत्र के रेडीमेड गारमेंट व्यापारियों ने सड़क से कब्जे हटाने की मुहीम छेड़ी थी। इसका परिणाम भी मिला और राजबाड़ा क्षेत्र की सड़कें काफी हद तक जाम से मुक्त हो गई। अब सराफा के व्यापारी ऐसी ही मांग कर रहे हैं।सराफा के व्यापारियों ने मांग की है कि सराफा के इमामबाड़ा वाले सिरे पर प्रवेश के रास्ते पर चाट और खाने पानी वालों का कब्जा बाजार में प्रवेश अवरुद्ध कर देता है। नगर निगम से मांग की गई है कि इस रास्ते के साथ ही शकर बाजार, जवाहर मार्ग और सीतलामाता बाजार वाले सिरे की सड़कों से भी बाहर तक फैले दुकानों व अन्य तरह के कब्जे हटाए जाए। इस बीच कुछ व्यापारियों ने मांग रखी है कि त्योहार के पूरे सीजन में सराफा बाजार में दुकानदारों और व्यापारियों की गाड़ियों को पार्किंग की अनुमति न दी जाए। बाजार की पार्किंग सिर्फ ग्राहकों के लिए आरक्षित रखी जाए। इससे ग्राहकों को सुविधा होगी और काफी हद तक पार्किंग समस्या से निजात मिल सकेगी।इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री के अनुसार बीते वर्ष सराफा बाजार में सभी दुकानदारों द्वारा वाहन पार्किंग करने पर एसोसिएशन प्रतिबंध लगा चुकी है। इससे बाजार में ग्राहकों के लिए व्यवस्था बेहतर हुई थी और पार्किंग भी सुलभ हुई थी। इस वर्ष भी व्यापारियों के साथ बैठक की जा रही है। जल्द ही ऐसी व्यवस्था हम फिर से लागू कर सकते हैं। हालांकि बाजार के पहले आसपास के क्षेत्र से भी ट्रेफिक को सुचारु किया जाना चाहिए। इस बारे में हम नगर निगम के अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस से भी चर्चा करेंगे।मंगलवार की हल्की तेजी के बाद बुधवार को सोने-चांदी में नरमी नजर आ रही है। सराफा बाजार खुलने से पहले वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर कारोबार शुरू हो चुका है। एमसीएक्स पर बेस मेटल्स के साथ ही सोने और चांदी में भी नरमी का रुख है। एक दिन पहले तक एमसीएक्स पर 46700 रुपये पर कारोबार कर रहा सोना बुधवार सुबह 46500 की रेंज में कारोबार करता दिखा। चांदी भी 60986 के मुकाबले गिरकर 60600 के करीब कारोबार कर रही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को हाजर बाजार में भी दोनों कीमती धातुओं में नरमी का रुख आ सकता है।