न्यूनतम 500 राशनकार्ड के आधार पर युक्तियुक्तकरण के आदेश के परिपालन में कोण्डागांव नगर पालिका परिषद क्षेत्र की 06 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मंे प्रचलित राशनकार्ड की संख्या के आधार पर 07 नये शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खोलने की कार्यवाही षुरू कर दी गयी है।
इन वार्डों में खुल जायेगी नयी दुकानें – इसी क्रम में नगर के श्यामा मुखर्जी वार्ड वार्ड क्रमांक-03, डोंगरीपारा वार्ड वार्ड क्रमांक-04, जामकोटपारा वार्ड वार्ड क्रमांक-05, तहसीलपारा वार्ड वार्ड क्रमांक-09, बंधापारा वार्ड वार्ड क्रमांक-13, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड वार्ड क्रमांक-15, रोजगारी पारा वार्ड क्रमांक-22 में खोलने का निर्णय लिया गया है।
महिला समूह भी कर सकते है आवेदन – इन दुकानों के संचालन के लिये नगरीय निकाय, पंजीकृत सहकारी संस्थाऐं, महिला स्व-सहायता समूह व शासन द्वारा अधिकृत पंजीकृत संस्थाऐ ही इन दुकानों का संचालन कर सकतीं है। 31 अगस्त तक खाद्य शाखा में आवेदन कर सकते है। खाद्य अधिकारी ने बताया समूह को उसी वार्ड का होना चाहिये जिस वार्ड में वह दुकान संचालन करना चाहते है।