आगामी त्यौहार-पर्व के मद्दे नजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले के मिष्ठान्न भंडारों एवं होटलों में निरंतर छापामार की कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम आज 19 अगस्त को कोण्डागांव बस स्टैंड स्थित मिष्ठान्न एवं फल भंडारों पर खाद्य सुरक्षा, नगरपालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी। इसके तहत् ‘संगम स्वीटस‘ से दो किलो बर्फी, ‘मिष्टी संजीव होटल‘ एवं ‘लाला होटल‘ से क्रमशः तीन किलो एवं 20 किलो अशुद्ध बेसन को नष्ट कर प्रतिष्ठान के संचालको पर 1500 रूपये जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार यहां एक अन्य फल भंडार से उपयोग की अवधि पर कर चुके सोहन पापड़ी मिष्ठान्न को जप्त करके तत्काल नष्ट करने के कार्यवाही करते हुए 5700रू की राशि वसुल की गयी।
जिला टीम ने केषकाल जा कर की छापामारी – केशकाल में भी संयुक्त टीम द्वारा किराना और मिष्ठान्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां स्वच्छता का स्तर संतोष जनक था परंतु एक अन्य प्रतिष्ठान ‘बीकानेरी मिष्ठान‘ में मिठाईयों पर उपयोग की तारीख नही दर्शाने पर 1000 रूपयें का जुर्माना लगाकर मिठाईयों को हटा दिया गया । साथ ही ‘विरानी किराना स्टोर‘ एवं ‘पाण्डे पूजा दुकान‘ में बरामद बिना तारीख और लाइसेंस के ‘सोन पापड़ी‘ और ‘लड्डू‘ मिठाईयों के 6 कार्टून को जप्त करके नष्ट किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत की एक अन्य टीम ने भी प्रतिबंधित पालिथिन की बिक्री पर कार्यवाही करते हुए दुकानदारों पर 1700 रूपयें का जुर्माना वसूला।
कलेक्टर के निर्देष पर हो रही है कडी कार्यवाही – कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा दुकानों प्रतिष्ठानों में खाद्य सामग्रियों में मिलावट एवं अशुद्ध गुणवता हीन सामग्रियों के विक्रय पर रोक के लिए निर्देश जारी किये गये है। इसके तहत् संयुक्त टीम द्वारा आगे भी औचक निरीक्षण एवं छापामार कार्यवाही जारी रहेगी।
टीम मे सामिल रहे ये – आज हुए छापामार कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव, तहसीलदार हार्दिक श्रीवास्तव, सीएमओ सूरज सिदार, नामेश कावड़े, आरआई राम कवर सहित नगरपालिका टीम उपस्थित रही।