कलेक्टर के निर्देश पर नगर पंचायत फरसगांव और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने त्योहार के पूर्व फरसगांव साप्ताहिक बाजार में संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने व्यापारियों को 3000 रु. प्रतिबंधित पॉलिथीन पर जुर्माना किया। छापामार टीम में सीएमओ फरसगांव दिनेष डे, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव एंव अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान लगभग 100 पैकेट अवैध सोनपापड़ी को मौके पर नष्ट करा कर नोटिस भी जारी किया गया है। पूर्व में भी वैध खाद्य सामग्रियों सहित नियम पूर्वक व्यापार के निर्देश होटल व्यवसायियों को दिए गए थे । संयुक्त टीम के द्वारा 100 डिब्बे अवैध मिठाई को जब्त किया जा कर मौके पर नष्ट किया गया।
0 193 Less than a minute