छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोंडागांव जिले में प्रवास के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के भवन निर्माण कार्य के लिये उनकी मांग के अनुसार राशि देने का निर्णय लिया गया था। इसी तारतम्य में जिले में 14 समाजों के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपए की पहली किश्त की राशि प्रदाय की गई है। आज 16 अगस्त को पीसीसी अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम द्वारा 6 समाज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है।
राम मंदिर सत्संग समिति को दस लाख – इस कड़ी में आज राम मंदिर सत्संग समिति कोंडागांव को 10 लाख भवन निर्माण के लिये प्रदाय किया गया है । कोसरिया मरार समाज को 10 लाख रु ,डड़सेना समाज के लिए 25 लाख रु , बौद्ध समाज के लिये 10 लाख रू, सिख समाज पंजाबी सनातन धर्म समाज के लिए 10 लाख रुपए ,गुरुद्वारा सिख समाज के लिए 20 लाख रुपए की राशि प्रदाय की गई है।कार्यक्रम के दौरान समस्त समाज के लोगों ने मोहन मरकाम का आभार व्यक्त किया। आगामी समय में जल्द ही और कई समाजो के लिये भूमिपूजन किया जाएगा।
मौजूद रहे – पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ जिलाध्यक्ष झुमुक दीवान प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भगवती पटेल जनपद अध्यक्ष शिव लाल मंडावी उपाध्यक्ष मनोज से ठिया महिला जिलाध्यक्ष सुखवती मरकाम विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,सदस्य शाकम्भरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन अनुराग पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन,सांसद प्रतिनिधि कैलास पोयाम, महामंत्री शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा महिला शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, रीतेश पटेल सकुर खान, रंजना साहू हेमा देवांगन अरुणा मंडावी विकल माले आशु पांडेय समेत समाज के प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए।