कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत संकुल बनजुँगानी के प्राथमिक शाला कोकोड़ी में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष और ग्राम पटेल मोहन सेठिया के द्वारा आजादी के संघर्ष और महत्व पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया गया। विद्यालय के शिक्षक राजकुमार यादव ने शहीदों की कुर्बानी के बारे में बताते हुए अभिभावकों से वर्तमान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किया।पंच श्रीमती सावित्री देवी सेठिया के द्वारा सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित शाला भेजने के लिए आग्रह किया गया। इस अवसर पर शाला के शिक्षक सूरज नेताम,शाला विकास समिति के सदस्य,महिला स्व सहायता समूह,अभिभावक गण और बच्चे उपस्थित रहे।
मडानार में हुआ ध्वजारोहण – 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में प्रधानाध्यापक पीएल नाग की अध्यक्षता में सरपंच अंतूराम सॉरी उपसरपंच जयराम पटेल ग्राम पटेल सुद्रनर सॉरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थी खिलेंद्र कुमार विष्णु राम सॉरी और धनस्सु को छत्तीसगढ़ राज्य योग सोसाइटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बालिका कुमारी अंजली को ग्राम पटेल के हाथों कॉपी पेन शिक्षिका श्रीमती आरती बेर रंजीता तिग्गा एवं ललित समरथ शिवचरण साहू ने अपने हाथों से मीठा
खबर के साथ फोटोः16केजीएन-08, कोकोडो में किया गया ध्वजारोहण