अरविंद सोसायटी और एचडीएफसी बैंक के देष व्यापी कार्यक्रम षिक्षा में षून्य निवेष नवाचार के अंतर्गत राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा और षिक्षकों को इसके सफल क्रियान्वयन के लिए तैयार करने के लिए समय षिक्षा कोण्डागांव के सहयोग से विषेष वेबिनार का आयोजन किया गया। ऑनलाइन सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजेष मिश्रा जिला षिक्षा अधिकारी, और महेन्द्र पाण्डेय, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी कोण्डागांव, विषिष्ट अतिथियों के रूप में षामिल हुए। आरएस सलाम, सहायक कार्यक्रम समन्वयक कोण्डागांव, छत्तीसगढ़ और अषोक षर्मा, राष्ट्रीय प्रषिक्षण प्रमुख, रूपांतर, अरविंद सोसायटी जिले के सैकड़ों षिक्षकों ने सोषल मीडिया के माध्यम से प्रषिक्षण सत्र में प्रतिभागिता की और एमईपी 2020 र अपने विचार भी प्रकट किए।
विद्यार्थियों को बनाना है अच्छे नागरिक – कार्यक्रम में राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 में परिवर्तन एवं प्रभाव विषय पर विचार व्यक्त करते हुए आरएस सलाम, सहायक कार्यक्रम समन्वयक ने कहा, ‘‘एक षिक्षक का दायित्व है कि वह अपने विद्यार्थियों के गुणों की पहचान करते हुए उन्हें व्यक्तिगत परिपूर्णता की तरफ अग्रसर करें और नई षिक्षा नीति षिक्षकों को वह तरीके और राह दिखाती है। जिससे वे अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठ व्यक्ति और नागरिक बना सकें।
वेबीनार में उपस्थित षिक्षा अधिकारियों और षिक्षकों को संबोधित करते हुए अषोक षर्मा, नवीन षिक्षा नीति से मिलेगी गुणवत्तपूर्ण षिक्षा – राष्ट्रीय प्रषिक्षण प्रमुख अरविंद सोसायटी ने कहा कि नई षिक्षा नीति नवीन षिक्षक का आधार मजबूत करती है। षिक्षकों से भावानात्मक अपील करते हुए कहा कि, षिक्षक राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण स्तंभ है और उनके योगदान के बिना देष उन्नति नहीं कर सकता। नई राष्ट्रीय षिक्षा नीति पर देषभर के षिक्षकों को उन्मुख करने के उद्देष्य से देष के विभिन्न राज्यों के जिलों के लिए वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जिला कोण्डागांव के षिक्षकों के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। जिससे जिले के हजारों षिक्षक लाभान्वित हुए।
मास्टर टेªनर ने विस्तार से समझायी नयी षिक्षा नीति – मास्टर ट्रेंनर विपिन मदुरिया ने विस्तार से राष्ट्रीय षिक्षा नीति के प्रत्येक बिन्दु पर षिक्षकों के बीच परिचर्चा की और उन्हें नीति के सफल क्रियान्वयन के प्रति उन्मुख भी किया।