बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- 65 वर्षीय महिला के पास रहने के लिए मकान नहीं है। वह पीएम आवास की मांग को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। अभी महिला अपने स्वजनों के साथ झोपड़ी में रहने को मजबूर है। शासन की ओर से मदद मिलने की उम्मीद लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।इस बीच ग्राम पंचायत के सरपंच ने फेकन बाई और उसके स्वजन को आंगनबाड़ी केंद्र को उपलब्ध कराया था।
जनपद पंचायत तखतपुर की ग्राम पंचायत समडील के रहने वाली फेकन बाई ने अपनी शिकायत में बताया कि वे छह परिवार रहते हैं। उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। जिससे स्वजनों को भारी परेशानी हो रही है।
कुछ दिनों तक फेंकन बाई को राहत मिली। इसके बाद सरपंच ने आंगनबाड़ी केंद्र को खाली करवा दिया। अब वृद्धा फिर से मकान की आस में भटक रही है। अभी वह स्वजनों के साथ झोपड़ी में रह रही है। फेकन बाई ने बताया कि शुरुआत में तहसीलदार और पटवारी ने मकान निर्माण के लिए 30 हजार स्र्पये और चार हजार ईंट देने का आश्वासन दिए थे। लेकिन अभी तक न पैसा मिला और न ईंट। इसके कारण महिला अपने लिए मकान नहीं बनवा पाई है। दर-दर भटकने को मजबूर हैं। महिला ने ग्राम पंचायत के 14वें वित्त आयोग के मद से 50 हजार स्र्पये दिलवाने की गुहार लगाई है। ताकि वह अपने रहने के लिए मकान बनवा सके।