बेमेतरा न्यूज़ धमाका /// जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र देवभूमि देवरबीजा में संचालित कुमारी देवी.चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल में 23 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बच्चों के संक्रमित होने की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग.सहित जिले में हड़कंप मच गया पुरे में यहां पहला मामला है जहां एक साथ 23 बच्चे पॉजिटिव मिले
देवरबीजा में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ जहां हाईस्कूल देवरबीजा में 259 बच्चे का कोरोना जांच हुआ जिसमें 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले और एक दिन पहले का जांच हुआ जिसमें 05 शिक्षक-शिक्षिकाएं पॉजिटिव मिले है बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर ने 05 दिन के लिए स्कुल को बंद करने का दिये आदेश और बाकी शिक्षक आयेंगे स्कुल